राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 8 वरिष्ठ अधिकारियों का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रमोशन हो गया है। इन अधिकारियों के नामों पर यूपीएससी बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है। संभवतः अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय से इसे लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
प्रमोशन प्रक्रिया: दिल्ली में आयोजित सेलेक्शन कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों के साथ राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार, और डीजीपी यूआर साहू शामिल हुए। इस बैठक में 2023 में खाली हुए 8 आईपीएस पदों के लिए राज्य पुलिस सेवा से 24 वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर चर्चा हुई।
प्रमोट होने वाले अधिकारी: यूपीएससी बोर्ड ने 1997 और 1998 बैच के निम्नलिखित अधिकारियों को आईपीएस में प्रमोट किया:केवलराम,लोकेश सोनवाल,गोवर्धन लाल सौंकरिया,रतन सिंह,महावीर सिंह राणावत,प्यारे लाल शिवराण,सतवीर सिंह और सतनाम सिंह शामिल है।
पीयूष दीक्षित बाहर: आरपीएस अधिकारी पीयूष दीक्षित जो पहले 8 वें स्थान पर थे, संशोधित वरिष्ठता सूची में लोकेश सोनवाल का नाम शामिल होने से 9वें स्थान पर आ गए। इस बदलाव के चलते पीयूष दीक्षित इस साल के प्रमोशन से बाहर हो गए।
आगामी नोटिफिकेशन: केंद्रीय गृह मंत्रालय अगले सप्ताह इन प्रमोशन को लेकर अधिसूचना जारी करेगा। प्रमोशन के बाद यह अधिकारी आईपीएस कैडर में शामिल होकर राज्य और केंद्र स्तर पर नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।