Wednesday, 05 February 2025

बीकानेर: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा, दो सैनिकों की मौत, एक गंभीर


बीकानेर: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा, दो सैनिकों की मौत, एक गंभीर

राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार को बम फटने से दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सैनिक को तत्काल हेलीकॉप्टर के माध्यम से इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है।

नॉर्थ कैंप के चार्ली सेंटर में हादसा

यह हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप स्थित चार्ली सेंटर पर हुआ। सेना के प्रवक्ता ने दो जवानों की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान आशुतोष कुमार और जितेंद्र के रूप में हुई है।

अभ्यास के दौरान हुआ हादसा

सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि तीन जवान तोप के साथ अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बम फट गया, जिससे दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे जवान की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से चंडीगढ़ के मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेना की प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts