Wednesday, 05 February 2025

सीकर बार एसोसिएशन के चुनाव में भागीरथमल जाखड़ बने अध्यक्ष, दिनेश गोदारा को 351 वोटों से हराया


सीकर बार एसोसिएशन के चुनाव में भागीरथमल जाखड़ बने अध्यक्ष, दिनेश गोदारा को 351 वोटों से हराया

सीकर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के चुनाव हुए, जिसमें छह पदों के लिए मतदान हुआ। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान के बाद रात 8:45 बजे मतगणना पूरी हुई। परिणामस्वरूप वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथमल जाखड़ अध्यक्ष चुने गए, जिन्होंने दिनेश गोदारा को 351 वोटों से हराया।

चुनाव परिणाम: अध्यक्ष: भागीरथमल जाखड़ (विजेता) - 351 वोटों से।

उपाध्यक्ष: जयंत कुमार ओला - 95 वोटों से विजयी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का विजन:भागीरथमल जाखड़ ने अपनी जीत के बाद कहा, "मैं बार का वरिष्ठतम सदस्य हूं और पहले भी 6-7 बार सीकर का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं। अधिवक्ताओं के आग्रह पर मैंने यह चुनाव लड़ा। पहले भी मैंने अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण और हॉल निर्माण जैसे कार्य करवाए हैं। अब मेरी प्राथमिकता नए कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करना है।"

मतगणना: मतदान समाप्त होने के बाद तुरंत शुरू हुई और रात 8:45 बजे पूरी हुई।


    Previous
    Next

    Related Posts