Wednesday, 05 February 2025

सीकर दौरे पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा: धर्मांतरण कानून, डोटासरा के बयान और बांग्लादेश अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रि


सीकर दौरे पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा: धर्मांतरण कानून, डोटासरा के बयान और बांग्लादेश अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रि

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को अपने एक दिवसीय सीकर दौरे में धर्मांतरण कानून, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने 4 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज की आक्रोश रैली की घोषणा करते हुए बांग्लादेश सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई।

4 दिसंबर को सीकर में आक्रोश रैली

मंत्री खर्रा ने कहा कि रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और यूएनओ के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय हैं, और इस पर अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई जरूरी है।

धर्मांतरण कानून पर सरकार का रुख

मंत्री खर्रा ने बताया कि धर्मांतरण कानून को राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। यह विधेयक फरवरी में विधानसभा सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह कानून लव जिहाद, लोभ और दबाव के जरिए किए जा रहे धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए अहम है। भाजपा इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

डोटासरा के बयान पर पलटवार

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के धर्मांतरण कानून को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा, "भाजपा पहले भी धर्मांतरण कानून लाई थी, लेकिन अब इसे राज्यपाल और राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ लागू किया जाएगा। भाजपा की प्राथमिकता जनहित है, राजनीति नहीं।"

मंदिरों के अवशेष पर विचार

अजमेर दरगाह और अन्य धार्मिक स्थलों के नीचे मंदिरों के अवशेष के सवाल पर मंत्री ने कहा, "ऐतिहासिक साक्ष्य बताते हैं कि धार्मिक स्थलों को नष्ट किया गया। वैज्ञानिक जांच के जरिए सच्चाई सामने आनी चाहिए। सबूत मिलने पर संबंधित समुदायों को इसे स्वीकार कर समाधान निकालना चाहिए।"

निकाय चुनाव और परिसीमन की स्थिति

निकाय चुनाव पर मंत्री खर्रा ने कहा कि परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है। परिसीमन और पुनर्गठन के बाद चुनाव होंगे। उन्होंने इसे जनता के अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया।

    Previous
    Next

    Related Posts