स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कैंसर की जल्द पहचान के लिए 'कैंसरस्पॉट' नामक नया रक्त आधारित टेस्ट लॉन्च किया है। यह टेस्ट मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करके कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने इसे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
स्ट्रैंड के जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन डॉ. चार्ल्स कैंटर द्वारा किया गया। यह अत्याधुनिक 33,000 वर्ग फीट में फैला केंद्र कैंसर जांच और जीनोमिक्स रिसर्च में मदद करेगा।
रिलायंस की बोर्ड सदस्या ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, "यह टेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान में सहायक होगा और स्वास्थ्य सेवा में एक बड़ा बदलाव लाएगा।" स्ट्रैंड के सीईओ डॉ. रमेश हरिहरन ने इसे समय पर चेतावनी देने और कैंसर से लड़ने का अहम उपकरण बताया।