राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि विभाग में डॉ. गोविंद सिंह राजपुरोहित ने दूसरी बार विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। विश्वविद्यालय के आदेश क्रमांक Estt-I/2024/3516 दिनांक 28-11-2024 के तहत उन्हें तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ. राजपुरोहित ने इससे पहले भी विधि विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। वे अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, राजस्थान के संस्थापक डीन (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर के वैधानिक निकाय (जनरल काउंसिल) के सम्मानित सदस्य (2020-23) रह चुके हैं।