राजस्थान में आगामी 9-11 दिसंबर 2024 को होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर का दौरा किया। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) तक सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह समिट राजस्थान को औद्योगिक विकास की दिशा में नई गति देगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य में खनन, स्टोन, शिक्षा, चिकित्सा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से समिट को और भी प्रभावशाली बनाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने समिट में शामिल होने वाले निवेशकों, उद्योगपतियों और अतिथियों के स्वागत और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
मुख्यमंत्री शर्मा ने एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक ट्रैफिक और सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। समिट में अतिथियों को प्रदेश की अद्भुत संस्कृति और परंपराओं का अनुभव होगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने जयमहल पैलेस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने आयोजन स्थल पर उद्घाटन सत्र और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों को अंतिम रूप देने और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य अजिताभ शर्मा ने तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, राज्यमंत्री केके विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राइजिंग राजस्थान एक महत्वपूर्ण आर्थिक सम्मेलन है, जो राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और राजस्थान को वैश्विक आर्थिक मंच पर स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें उद्योगपति, निवेशक, और प्रमुख आर्थिक नीति-निर्माता हिस्सा लेंगे। आयोजन से राज्य में नए निवेश और व्यापारिक अवसरों के दरवाजे खुलने की उम्मीद है।
आगामी 'Rising Rajasthan' ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन स्थल JECC का किया विस्तृत निरीक्षण।#RisingRajasthan pic.twitter.com/m7BlQleKtD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 28, 2024