Sunday, 24 November 2024

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 250 रन के पार, यशस्वी ने जड़ा शतक, राहुल 77 रन बनाकर आउट


  • Live Now | राजस्थान का पंछी |
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 250 रन के पार, यशस्वी ने जड़ा शतक, राहुल 77 रन बनाकर आउट

Live News Update

10

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तीसरे दिन भारतीय टीम ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जमाया है, जबकि केएल राहुल ने 77 रनों की अहम पारी खेली।

तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 172 रनों से आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत करते हुए अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

केएल राहुल ने भी अपनी पारी को संभलकर खेला लेकिन 77 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। फिलहाल, क्रीज पर यशस्वी का साथ देवदत्त पडिक्कल निभा रहे हैं।

भारत की स्थिति

भारत ने दूसरी पारी में अब तक 236 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 282 रन की हो गई है। इस मजबूत बढ़त ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।

पहले दिन और दूसरी पारी की झलक

  • भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए थे, जिसमें नीतीश रेड्डी (41) और ऋषभ पंत (37) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 104 रन पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।
  • भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए और तीसरे दिन का खेल शुरू किया।

यशस्वी का जलवा

यशस्वी जायसवाल ने इस पारी में अब तक 193 गेंदों पर 104 रन बनाए हैं, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। यह उनका चौथा टेस्ट शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पहली बड़ी पारी है।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने कुछ मौके बनाए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सतर्कता और आक्रामकता के मिश्रण से खेलते हुए पिच का भरपूर फायदा उठाया।

आगे का खेल

भारतीय टीम की नजरें अब बढ़त को 350 के पार ले जाने पर होंगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापसी करने के लिए कुछ त्वरित विकेटों की तलाश में होगी।

क्या भारत इस मैच में जीत की ओर कदम बढ़ा रहा है, या ऑस्ट्रेलिया जोरदार वापसी करेगी? लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

Previous
Next

Related Posts