राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) से अटैच आरयूएचएस हॉस्पिटल के अधीक्षक पद पर बड़ा बदलाव किया गया है। वर्तमान अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह को हटाकर सीनियर प्रोफेसर डॉ. महेंद्र बैनाड़ा को कार्यवाहक अधीक्षक नियुक्त किया गया है। यह फैसला आरयूएचएस की फैकल्टी मेंबर्स के विरोध के बाद लिया गया, जिसमें अधीक्षक पद पर किसी वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य की मांग की गई थी।
डॉ. महेंद्र बैनाड़ा, टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर हैं और पूर्व में टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक रह चुके हैं। वर्तमान में वह एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं और अब आरयूएचएस हॉस्पिटल में कार्यवाहक अधीक्षक का पदभार संभालेंगे।
डॉ. अजीत सिंह को कोविड महामारी के समय 2020 में आरयूएचएस हॉस्पिटल के अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। उनकी मुख्य पोस्टिंग वर्तमान में एसएमएस हॉस्पिटल में अतिरिक्त अधीक्षक के रूप में है।
पिछले कुछ दिनों से आरयूएचएस की फैकल्टी मेंबर्स ने जूनियर डॉक्टर को अधीक्षक पद पर रखने का विरोध जताया था। फैकल्टी सदस्यों ने एक पत्र लिखकर मांग की थी कि यह पद किसी सीनियर फैकल्टी मेंबर को दिया जाए। इस विरोध के बाद डॉ. अजीत सिंह ने स्वयं पत्र लिखकर पद से हटाने की मंशा जाहिर की।
आरयूएचएस कुलसचिव ने डॉ. अजीत सिंह का चार्ज हटाकर डॉ. महेंद्र बैनाड़ा को कार्यवाहक अधीक्षक का पदभार सौंपने का आदेश जारी किया।