राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद डंडिया के पत्रकारीय जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार, 24 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित होगा।
अभिनंदन समिति के संयोजक और सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
गोपाल शर्मा ने कहा, "यह ऐसे पत्रकार की सतत साधना का अमृतोत्सव है, जिनकी कलम ने हमेशा ईमानदारी और कर्मठता को महत्व दिया। डंडिया जी ने अपने लेखन के माध्यम से आमजन को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सतत साधना पर देश गर्व करता है।"
समारोह में मिलापचंद डंडिया के व्यक्तित्व और कर्तृत्व पर आधारित एक अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया जाएगा। यह ग्रंथ उनकी पत्रकारिता के अनछुए पहलुओं और समाज में उनके योगदान को रेखांकित करेगा।
इस अवसर पर पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन बंधु अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी यादगार बनाएंगे। उनकी गज़ल और सूफी प्रस्तुतियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी।
यह समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित होगा, जो प्रदेश के प्रतिष्ठित आयोजनों का केंद्र है। सेंटर में कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं।
डंडिया के पत्रकारीय जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने का यह समारोह न केवल उनका सम्मान है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। यह आयोजन उनकी कड़ी मेहनत, सच्चाई और समाज के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित करता है।