राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का खुलकर समर्थन किया है। एसडीएम थप्पड़कांड पर बेनीवाल ने नरेश के पक्ष में विवादित बयान देते हुए कहा कि नरेश ने सही किया, "तीन-चार थप्पड़ और मारने चाहिए थे।"
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "यह अमित (एसडीएम) मेरे नागौर में तैनात था। उसने मेरे लोगों को कितना तंग किया, ये तुम्हें पता है। माइनिंग पर रेड डालकर सब कुछ बंद कर दिया था। इस घटना को जाट बनाम मीणा बनाने की जरूरत क्यों है? जिसने थप्पड़ खाया और जिसने थप्पड़ मारा, दोनों की पृष्ठभूमि समझनी चाहिए।"
बेनीवाल ने यह बयान जोधपुर में आयोजित अनीता चौधरी हत्याकांड विरोध सभा के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि नरेश ने जो किया, वह सही था। "मैंने नहीं मारा, मेरा काम नरेश ने कर दिया। अब मैं हर जगह मारने नहीं जा सकता।"
हनुमान बेनीवाल ने अनीता चौधरी हत्याकांड में धरना समाप्त करने के लिए सरकारी अफसरों के प्रयासों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाज के ही सीआई और थानेदार धरना समाप्त करवाने के लिए सरकार के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। "इन अफसरों को अच्छी पोस्टिंग का लालच है। जब ये फंसते हैं, तो लाखों रुपये देकर अपनी बचत करते हैं। लेकिन जब ये सस्पेंड होते हैं, तब इन्हें समाज याद आता है। यही दुर्भाग्य है।"
बेनीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस मामले को जाट बनाम मीणा का मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है। "समाज को बांटने की ऐसी कोशिशें खतरनाक हैं। हमें दोनों पक्षों की पृष्ठभूमि और सत्य को समझना चाहिए।"
जोधपुर में हुए अनिता जाट के जघन्य हत्याकांड के मामले के न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने में मौजूद हुं !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/moXEKngm5x
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 18, 2024