Thursday, 21 November 2024

ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और महाधिवेशन 23-24 नवंबर को हरिद्वार में, महिला और युवा सशक्तिकरण पर होगी चर्चा


ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और महाधिवेशन 23-24 नवंबर को हरिद्वार में, महिला और युवा सशक्तिकरण पर होगी चर्चा

ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन (AIBF) का 40वां स्थापना दिवस समारोह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23-24 नवंबर को हरिद्वार के भूमा निकेतन, सप्तर्षि रोड में आयोजित होने जा रही है। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में देशभर के 31 राज्यों से 600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

महाधिवेशन का उद्घाटन: शनिवार, 23 नवंबर को सुबह 10 बजे प्रार्थना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन समारोह का आरंभ होगा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य अनंतश्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज होंगे। अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति करेंगे। विशेष संबोधन पंडित मदन कौशिक, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री, उत्तराखंड सरकार, देंगे।

फेडरेशन के महासचिव पदमप्रकाश शर्मा फेडरेशन की 40 वर्षों की यात्रा और गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन सत्र का समापन अतिरिक्त महासचिव डॉ. नरेशमोहन शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से होगा।

द्वितीय सत्र: बैठक में फेडरेशन की पिछली बैठकों की समीक्षा और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी। कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली वित्तीय विवरण प्रस्तुत करेंगे। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एन मालिनी और युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी अपनी गतिविधियों और योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। राज्यवार प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा और समीक्षा के बाद आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
23 नवंबर की शाम फेडरेशन प्रतिनिधि सप्तसरोवर में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। इसके बाद विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा।
24 नवंबर का कार्यक्रम: महाधिवेशन के दूसरे दिन संगठन की 40 वर्षों की यात्रा का विशेष प्रस्तुतीकरण होगा। 'ब्राह्मणों की विकास यात्रा: कल, आज और कल' पर चर्चा होगी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 40 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समापन समारोह में भारतीय संस्कृति, ज्ञान, ध्यान, योग, और आध्यात्मिक विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया जाएगा।


    Previous
    Next

    Related Posts