Wednesday, 13 November 2024

मदन राठौड़ का हनुमान बेनीवाल पर कटाक्ष: "पत्नी चुनाव हार गई तो पीहर चली जाएगी, लेकिन बच्चों का ध्यान रखेगी"


मदन राठौड़ का हनुमान बेनीवाल पर कटाक्ष: "पत्नी चुनाव हार गई तो पीहर चली जाएगी, लेकिन बच्चों का ध्यान रखेगी"

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर कटाक्ष करते हुए एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। राठौड़ ने हंसी-ठिठोली करते हुए कहा कि "मैंने सुना है कि हनुमान बेनीवाल अब कह रहे हैं कि अगर उनकी पत्नी चुनाव हार गई तो वह पीहर चली जाएगी।"

उन्होंने बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा, "हनुमान जी, मेरी तो आपको एक सलाह है कि अपनी पत्नी के हारने में ही फायदा है। वह चाहे पीहर जाए, कहीं भी जाए, लेकिन कम से कम वह बच्चों का ध्यान रखेगी।" राठौड़ के इस बयान ने चुनावी माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया और उनके कटाक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

मदन राठौड़ ने बेनीवाल के इस बयान को लेकर जनता का ध्यान आकर्षित किया और इसे राजनीतिक चुटकी के तौर पर प्रस्तुत किया। राठौड़ के अनुसार, हार या जीत की स्थिति में भी यह जरूरी है कि बच्चों और परिवार का ध्यान रखा जाए।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान में उपचुनावों का माहौल गरमा रहा है और भाजपा व लोकतांत्रिक पार्टी के बीच प्रतिद्वंद्विता जारी है। राठौड़ का यह बयान हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक और पारिवारिक दायित्वों पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।


Previous
Next

Related Posts