झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला की पत्नी आकांक्षा ओला ने अपने पति के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जातिवाद और धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि झुंझुनू की जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी जो सत्ता के लालच में बार-बार पार्टियाँ बदलते हैं या निर्दलीय बनकर चुनाव में उतरते हैं।
आकांक्षा ओला ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि कुछ लोग गौशालाओं के लिए दान तो देते हैं, लेकिन बाद में उस धन को वापस ले लेते हैं। उन्होंने झुंझुनू में अपने परिवार की वर्षों की सेवा को रेखांकित करते हुए कहा कि ओला परिवार ने हमेशा से साफ-सुथरी राजनीति और विकास की राजनीति की है। आकांक्षा ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनका परिवार भविष्य में भी इसी प्रकार से जनता की सेवा करता रहेगा।
आकांक्षा ओला ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ के सामने 1 नंबर बटन दबाकर कांग्रेस को समर्थन दें। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास बनाए रखें और जातिगत और धार्मिक आधार पर राजनीति करने वालों को खारिज करें।
झुंझुनूं की जनता ऐसे लोगों को हराएगी जो जातिवाद की राजनीति करते हैं, धर्म की राजनीति करते हैं, जो कभी सत्ता के लालच में कभी इस पार्टी में रहते हैं कभी उस पार्टी में रहतें हैं, जो तभी निर्दलीय बन जाते हैं। जो गौशाला के लिए पैसे देते हैं और वापिस पैसे छीन लेते हैं। हमने सालों से एक… pic.twitter.com/530wR4gMxM
— Akanksha Ola (@akankshaolaINC) November 4, 2024