Wednesday, 13 November 2024

सचिन पायलट ने दौसा कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में प्रचार किया प्रचार, कहा उपचुनाव जातिगत राजनीति का नहीं, बल्कि विचारधारा का संघर्ष है


सचिन पायलट ने दौसा कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में प्रचार किया प्रचार, कहा उपचुनाव जातिगत राजनीति का नहीं, बल्कि विचारधारा का संघर्ष है

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने कुंडल, दौसा में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में सभा को संबोधित किया और ब्लॉक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा, एआईसीसी सचिव पूनम पासवान, विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व विधायक गजराज खटाना, ओमप्रकाश हुडला, इंद्राज गुर्जर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, और कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सचिन पायलट ने कहा कि यह उपचुनाव जातिगत राजनीति का नहीं, बल्कि विचारधारा का संघर्ष है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा की विचारधाराओं के बीच इस लड़ाई को मतदाताओं के सामने रखा और लोगों से आग्रह किया कि वे उन नेताओं को सबक सिखाएं, जो जातिगत आधार पर समर्थन मांगते हैं और समाज में विभाजन करते हैं। पायलट ने कहा कि दौसा का यह चुनाव पूरे प्रदेश और देश की नजर में है, जहां एक गरीब परिवार से आए, मेहनती और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता दीनदयाल बैरवा चुनाव में एक मजबूत चुनौती दे रहे हैं।

पायलट ने मतदाताओं को संदेश दिया कि वे दीनदयाल बैरवा को समर्थन दें, जो लंबे समय से पार्टी की सेवा में लगे हैं और जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने 13 नवंबर के मतदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह चुनाव प्रदेश की राजनीति और सरकार की जवाबदेही तय करने वाला होगा। उन्होंने भाजपा पर चुनाव में दबाव बनाने और प्रभाव डालने के प्रयासों का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस और उसके समर्थक 36 कौम का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा को मजबूत चुनौती देंगे।

Previous
Next

Related Posts