Wednesday, 08 January 2025

पहले प्रयास में जयपुर की आकांक्षा खोड़ा ने आरजेएस परीक्षा में पाई सफलता, 120 वीं रैंक से साकार किया परिवार का सपना


पहले प्रयास में जयपुर की आकांक्षा खोड़ा ने आरजेएस परीक्षा में पाई सफलता, 120 वीं रैंक से साकार किया परिवार का सपना
जयपुर की आकांक्षा खोड़ा

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) 2024 परीक्षा में जयपुर की आकांक्षा खोड़ा ने 120वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जगतपुरा स्थित कैमला की ढाणी निवासी आकांक्षा ने 25 वर्ष की आयु में पहले ही प्रयास में यह बड़ी सफलता पाई है। आकांक्षा के इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल है, और बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है।

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) 2024 परीक्षा में जयपुर की आकांक्षा खोड़ा ने 120वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जगतपुरा स्थित कैमला की ढाणी निवासी आकांक्षा ने 25 वर्ष की आयु में पहले ही प्रयास में यह बड़ी सफलता पाई है। आकांक्षा के इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल है, और बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है।

आकांक्षा के पिता, हनुमान सहाय मीणा, रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी न्यायिक सेवा में जाए और समाज में मिसाल बने। आकांक्षा ने अपने मेहनत और समर्पण से यह सपना साकार कर दिखाया है। आकांक्षा के चयन के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है, और उन्होंने आकांक्षा की इस सफलता को प्रेरणा मानते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं।

आकांक्षा का कहना है कि उनके माता-पिता का समर्थन और उनके मार्गदर्शन ने इस सफर में उन्हें आत्मविश्वास और प्रेरणा दी। उनके इस योगदान के लिए वह सदा आभारी रहेंगी।

आकांक्षा के पिता, हनुमान सहाय मीणा, रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी न्यायिक सेवा में जाए और समाज में मिसाल बने। आकांक्षा ने अपने मेहनत और समर्पण से यह सपना साकार कर दिखाया है। आकांक्षा के चयन के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है, और उन्होंने आकांक्षा की इस सफलता को प्रेरणा मानते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं।

आकांक्षा का कहना है कि उनके माता-पिता का समर्थन और उनके मार्गदर्शन ने इस सफर में उन्हें आत्मविश्वास और प्रेरणा दी। उनके इस योगदान के लिए वह सदा आभारी रहेंगी।


    Previous
    Next

    Related Posts