राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की खींवसर से उम्मीदवार कनिष्का बेनीवाल ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे सोच-समझकर और अपने-पराए का फर्क करते हुए इस बार आरएलपी का समर्थन करें। कनिष्का बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी हमेशा खींवसर के लोगों के साथ खड़ी रही है और पीड़ितों के लिए सहयोग में कभी पीछे नहीं हटती।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय सरकार के मंत्री क्षेत्र में गली-गली घूमकर प्रचार कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे जनता से मिलने तक नहीं आते। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि इस बार 13 नवंबर को बोतल के चिन्ह पर मतदान करें और आरएलपी को मजबूत बनाएं।
कनिष्का बेनीवाल की इस अपील के माध्यम से आरएलपी का संदेश है कि पार्टी जनता के साथ लगातार खड़ी रहती है और क्षेत्र के विकास और कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है।
खींवसर क्षेत्र में किसी को भी तकलीफ पड़ती है तो RLP हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी मिलती है,इसलिए हमें सोच समझकर और अपने -पराए का फर्क समझकर मतदान करना है,आज सरकार के मंत्री गली -गली घुम रहे है लेकिन चुनाव के बाद वो आपसे मिलेंगे तक नहीं ! इसलिए आगामी 13 नवम्बर को बोतल के चिन्ह पर… pic.twitter.com/I6qD0op7mF
— Kanika Beniwal (@kanikabeniwal51) October 27, 2024