Saturday, 23 November 2024

खींवसर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों और विकास पर दिया जोर


खींवसर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों और विकास पर दिया जोर

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों के समर्थन और नागौर के विकास को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा में किसानों को आकर्षित करते हुए कहा कि इस बार नागौर में मूंग की सरकारी खरीद समय से पहले शुरू की गई है, जिससे किसानों को राहत मिली है। उन्होंने भाजपा संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) और यमुना जल समझौते पर काम किया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा में हंसी-हंसी में कहा कि खींवसर उनका ससुराल है और उन्हें जुहारी (नेग) नहीं चाहिए, बस रेवंतराम डांगा को जीताना ही उनका नेग होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर वोटर को खुद को रेवंतराम समझकर वोट करना चाहिए ताकि खींवसर में परिवर्तन हो सके।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवत राम डांगा को जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खींवसर में परिवारवाद का अंत करना जरूरी है इसके लिएआप सब का सहयोगभाजपा को चाहिए।

भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने कहा कि पिछले 20 सालों से क्षेत्र में विकास रुका हुआ है, और पानी, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा की सुविधाओं की कमी बनी हुई है। उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के साथ रहेंगे तो क्षेत्र का विकास होगा और जनता के बीच में रहकर काम करेंगे।

सभा में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर,सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल और राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने भी जनता से समर्थन की अपील की, जिससे खींवसर में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके।

Previous
Next

Related Posts