Thursday, 17 July 2025

जयपुर एसीबी की छापेमारी: राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह की संपत्तियों पर सर्च, लग्जरी कारें और जमीनें मिलीं


जयपुर एसीबी की छापेमारी: राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह की संपत्तियों पर सर्च, लग्जरी कारें और जमीनें मिलीं

जयपुर एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में एक साथ चल रही इस कार्रवाई में एसीबी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लग्जरी कारें मिली हैं।

एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि राजकॉम्प के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह पर अपने पद का दुरुपयोग कर धन अर्जित करने का आरोप है। उन्होंने अपनी सरकारी सेवा के दौरान विभिन्न जमीनों, फ्लैटों और मकानों में निवेश किया है, साथ ही पोर्श और डिफेंडर जैसी महंगी कारें भी खरीदी हैं।

शिकायत के सत्यापन के बाद यह पाया गया कि छत्रपाल सिंह के पास 2.39 करोड़ रुपये (85.62 प्रतिशत) की संपत्ति उनकी वैध आय से अधिक है। इसके बाद एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत को सौंपी।

जयपुर में अजमेर रोड स्थित रिधीराज अपार्टमेंट में सुबह 6 बजे से सर्च चल रहा है। दिल्ली और गाजियाबाद स्थित घरों में भी छापेमारी की जा रही है। एसीबी की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts