नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते प्रदेशवासियों का दीपावली का त्यौहार फीका हो सकता है। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं पर ध्यान न देने के कारण प्रदेश की जनता पेंशन, छात्रवृत्ति और पालनहार जैसी योजनाओं से वंचित हो रही है।
टीकाराम जूली ने बताया कि पेंशनधारियों को लंबे समय से अपनी पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे 90 लाख पेंशनधारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत प्रभाव से पेंशन राशि जारी करने और भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न होने की मांग की। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, विधवा, दिव्यांग और कृषक वृद्धजन योजना के लाभार्थियों को पेंशन के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की विफलताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित की इन योजनाओं पर तत्काल ध्यान देकर पेंशनधारियों को आर्थिक संबल प्रदान करना चाहिए।