सीकर के जीणमाता पुलिस थाने को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने होटल फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी पहले इलाके की लोकल गैंग को हथियार सप्लाई करता था और होटल पर फायरिंग जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल था।
क्या है पूरा मामला?
जीणमाता पुलिस थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को ASI कानाराम और उनकी टीम गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दूधवा रेटा रोड पर बासडी मोड़ के पास मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है और किसी वारदात की योजना बना रहा है।
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश:
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड:
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल मीना (24) पुत्र हरकेश, निवासी गावड़ी, जिला करौली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोकल अशोक सांसी गैंग को हथियार सप्लाई करता था।
वह हाल ही में होटल मेहरा पर राधेश्याम नामक व्यक्ति पर फायरिंग के मामले में भी फरार चल रहा था।
फायरिंग के बाद आरोपी अपने गांव और आसपास के इलाकों में छिपा हुआ था।
पुलिस की कार्रवाई:
आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।