जयपुर के मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने युवती पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और 7.50 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि युवती और उसके दो सहयोगियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। मामले का विवरण: स्पा सेंटर में पहली मुलाकात के बाद युवती से उसकी बातचीत शुरू हुई। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और बाद में युवती ने शादी का झांसा देकर युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाए। ब्लैकमेल और हनीट्रैप: युवक का आरोप है कि युवती ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे करीब 7.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब युवक ने और पैसे देने से मना किया, तो युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवती के दो अन्य सहयोगी भी युवक को धमकाने और टॉर्चर करने लगे। पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी: मालपुरा गेट थाने के हेड कॉन्स्टेबल गजानन्द ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले का असर:
मालपुरा गेट निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 में युवक की मुलाकात एक युवती से स्पा सेंटर में हुई थी।
युवक ने कहा कि लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
यह घटना जयपुर में बढ़ते हनीट्रैप के मामलों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने पीड़ित को न्याय का आश्वासन दिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी है।