Sunday, 24 November 2024

संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी


संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरानर रविवार सुबह बवाल हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करने की नौबत आ गई। सुबह से ही इलाके में तनाव का माहौल है और तीन घंटे बाद भी स्थिति पूरी तरह काबू में नहीं है।
सुबह 6:30 बजे डीएम और एसपी की अगुवाई में एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची। मस्जिद के पास टीम को देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। थोड़ी ही देर में करीब दो हजार से ज्यादा लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए और टीम को मस्जिद के अंदर जाने से रोकने लगे।

पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन माहौल बिगड़ गया और लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से भगदड़ मच गई और पुलिस को पीछे हटना पड़ा।

स्थिति बेकाबू: पथराव और आगजनी: गलियों में जगह-जगह पथराव जारी है। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। डीएम, एसपी, और मुरादाबाद से डीआईजी मुनिराज जी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

स्थिति का असर: घटना के बाद संभल के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Previous
Next

Related Posts