Saturday, 15 March 2025

फर्जी फेसबुक आईडी से सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, हनुमानगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई


फर्जी फेसबुक आईडी से सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, हनुमानगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर सरपंच को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सुरेन्द्र कुमार मेहरडा पुत्र मंगला राम मेघवाल (29), निवासी बरमसर, तहसील रावतसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से सरपंच दलीप कुमार को धमकियां देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

एसपी अरशद अली ने बताया कि बरमसर के सरपंच दलीप कुमार ने शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सन्दीप सिहाग के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है और इस आईडी से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस धमकी से सरपंच मानसिक रूप से तनाव में थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरशद अली ने थानाधिकारी रावतसर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएचओ वेदपाल के निर्देशन में कांस्टेबल रवि ने मेटा कंपनी से पत्राचार कर फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी और रिकॉर्ड प्राप्त किए।

तकनीकी अनुसंधान के बाद यह सामने आया कि आरोपी सुरेन्द्र मेहरडा ने इस फर्जी आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट तैयार कर उन्हें अपलोड किया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

Previous
Next

Related Posts