राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने चार दिवसीय बारां प्रवास के दौरान शुक्रवार को बारां शहर के मांगरोल रोड स्थित प्राचीन प्यारेराम जी मंदिर में पहुंचे और देवदर्शन किया। मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने बताया कि यह मंदिर तीन शताब्दी पुराना है, जिसे महंत श्री प्यारेराम जी ने अनंत भगवान की प्रतिमा स्थापित कर बनवाया था।
देवदर्शन के पश्चात् डॉ. भागवत ने शिव मंदिर तरुण व्यवसायी शाखा में स्वयंसेवकों के साथ भाग लिया। उन्होंने व्यायाम, योग, सूर्य नमस्कार और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। सरसंघचालक ने स्वयंसेवकों के जिज्ञासा समाधान में उत्तर देते हुए कहा कि भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है, और उसे और भी सामर्थ्यवान और बलशाली बनाना संघ का उद्देश्य है।
इसके बाद डॉ. भागवत ने मंदिर परिसर के बाहर आंवला, बिल्वपत्र और पीपल के 51 पौधों का रोपण किया। उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। पौधारोपण के पश्चात्, सरसंघचालक ने शाखा टोली के साथ बैठक की और शाखा में होने वाले नियमित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।