Sunday, 24 November 2024

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का झुंझुनू दौरा: भाजपा पर कड़ा हमला और कांग्रेस का ऐतिहासिक स्वागत


 नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का झुंझुनू दौरा: भाजपा पर कड़ा हमला और कांग्रेस का ऐतिहासिक स्वागत

झुंझुनू दौरे के दौरान राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा और उसके मंत्रियों पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब मीडिया से घबराती है और अपनी समीक्षा बैठकों में मीडिया और कांग्रेस विधायकों को शामिल नहीं करती। जूली ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैठकों में बुलाया जाता है, लेकिन कांग्रेस के विधायकों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री अपनी सच्चाई को छिपाने के लिए मीडिया को इन बैठकों में शामिल नहीं होने देते।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना

टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री पर भी कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन पर दुनिया भर के मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें बदला नहीं गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीनों में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई ठोस कदम नहीं उठाया और न ही इस मुद्दे पर कोई बयान दिया है। जूली ने जोर देकर कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बदलने की आवश्यकता है।

सरकारी योजनाओं पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की समीक्षा बैठकें मात्र राजनीति का हिस्सा हैं और असल में कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जब मीडिया में कोई खबर छपती थी, तो उस पर कार्रवाई होती थी और विधानसभा में सवाल उठते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। जूली ने झुंझुनू में हो रहे कामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां केवल गहलोत सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्य ही चल रहे हैं, और भाजपा सरकार के पास केवल समीक्षा का बहाना बचा है।

नहर और पानी के मुद्दे पर चर्चा

टीकाराम जूली ने शेखावाटी की नहर और यमुना समझौते के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार को 9 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक एक बूंद पानी भी नहीं मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस का ऐतिहासिक स्वागत

झुंझुनू दौरे के दौरान टीकाराम जूली का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। झुंझुनू कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने उन्हें चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने शेखावाटी क्षेत्र के शहीदों की स्मारिका भेंट की।

झुंझुनू के बुडाना में मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक और कलवा में स्वर्गीय सुंदरलाल काका को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जूली ने रीको कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झुंझुनू के सेठ मोतीलाल स्टेडियम में टेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

Previous
Next

Related Posts