Thursday, 19 September 2024

"क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर" मुहिम के तहत भोंपो का बाड़ा क्षेत्र में वृक्षारोपण: उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सरावग ने छात्र समुदाय से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की


"क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर" मुहिम के तहत भोंपो का बाड़ा क्षेत्र में वृक्षारोपण: उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सरावग ने छात्र समुदाय से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की

उप पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) ओमप्रकाश सरावग ने छात्र समुदाय से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। यह कार्यक्रम जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की "क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर" मुहिम के तहत भोंपो का बाड़ा क्षेत्र में आयोजित किया गया था।

सरावग ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए छात्रों में वृक्षारोपण की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्र समुदाय भविष्य के पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए।

इस अवसर पर सोफिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य सिस्टर डॉ. पर्ल डिसूजा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण अत्यधिक आवश्यक हो गया है। उन्होंने छात्रों से एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेने की अपील की। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को वृक्षारोपण की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम के संयोजक और पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सरावग, सोफिया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पर्ल डिसूजा, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल और अजमेर कुश्ती संघ के सचिव सौरभ बजाड के नेतृत्व में 50 छायादार और फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

Previous
Next

Related Posts