Thursday, 19 September 2024

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजा टोंक,भव्य श्री गणेश महोत्सव की निकली शोभायात्रा


गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजा टोंक,भव्य श्री गणेश महोत्सव की निकली शोभायात्रा

धर्मोत्थान सेवा समिति टोंक के तत्वावधान में ग्यारह दिवसीय 29 वें श्री गणेश महोत्सव के तहत मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी पर गणपति बप्पा मोरिया....जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा शहर के 23 मन्दिरों में स्थापित विनायक प्रतिमाओं की विधिवत आरती एवं पूजा के बाद शाम को यज्ञ के बालाजी से नौ फीट ऊंची गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा के आगे-आगे बैण्ड धार्मिक भजनों की प्रस्तुतकर्ता आगे-आगे चल रहा था। इस दौरान शोभायात्रा के दर्शनों के लिये बाजार में जगह-जगह काफी भीड़ देखी गई। 

शोभायात्रा में समिति के सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मित गणेश प्रतिमा की भव्य झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में मोदक प्रसाद भी वितरण किया गया। शोभायात्रा के साथ शहर के विनायक मित्र मडली कोली समाज, बाल समिति शिव मन्दिर अस्तल रोड़ छावनी, बैकुण्डेश्वर विनायक सेवा समिति चिड़ी का बाड़ी, शिव शंकर मित्र मंडल रामद्वारा पंचकुईयां पुरानी टोंक, शिव मंडल महावर समाज हीरा चौक पुरानी टोंक, शिव मित्र मंडल पुरानी टोंक, बजरंग दल सेवा समिति बनेठा, हनुमान मित्र मंडल खोजा बावड़ी, महावर नवयुवक मंडल मेहन्दवास  गेट घंटाघर, विनायक मित्र मंडल सोलंगपुरा, रिद्धि-सिद्धि गजानन्द समिति शंकरपुरा चौराहा, कृष्णा मित्र मंडल जाल का कुंआ, राधा-कृष्ण मन्दिर रैगरों का मौहल्ला पुरानी टोंक, जय बजरंग सेवा समिति रामद्वारा रोड़ पुरानी टोंक, विनायक भक्त मंडल बाबा रामदेव मन्दिर के पास छावनी, लक्ष्मी नारायण मन्दिर सेवा समिति मालीयान मन्दिर पंचकुईयां दरवाजा, शिव मित्र मंडल पीपली  वाला कुंआ टोंक, गणपति नवयुवक मंडल सोलंगपुरा चौराहा, शिव हनुमान मन्दिर सेवा समिति भीखापुरा, सती माता मन्दिर चिड़ी की बाड़ी, सर्वेश्वर महादेव सेवा समिति सरवराबाद, शिव सेना समिति कारीगरों की गली मैहन्दी बाग एवं विनायक मित्र मंडल पंचकुईयां पुरानी टोंक के साथ अपने प्रतिनिधि अपनी-अपनी प्रतिमाओं की झांकियों के साथ चल रहे थे। 

शोभायात्रा का मार्ग में धर्मावलम्बियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया एवं गणेश जी की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा घंटाघर होते हुये चतुर्भुज तालाब पहुंची, जहां महाआरती के पश्चात गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ सभी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। इस दौरान पुलिस का पूरा बंदोबश्त रहा।


Previous
Next

Related Posts