जोधपुर की एसडीएम प्रियंका विश्नोई की तबीयत पेट के ऑपरेशन के बाद बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार का आरोप है कि वसुंधरा अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसमें या तो एनेस्थीसिया ज्यादा दिया गया या ऑपरेशन के दौरान खून ज्यादा बहा। मामले में कलक्टर गौरवअग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। विश्नोई की गंभीर स्थिति के चलते उनके स्वस्थ होने की विश्नोई समाज के लोगों द्वारा प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भारती सारस्वत ने बताया कि कलक्टर के आदेश पर पांच डॉक्टरों की एक जांच समिति बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं। समिति तीन दिनों के भीतर एसडीएम प्रियंका विश्नोई के इलाज में लापरवाही की जांच करेगी। कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और अगर लापरवाही साबित होती है, तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।