कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और अन्य कांग्रेस नेताओं ने रंधावा को सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
रंधावा के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आगामी उपचुनावों की तैयारियों पर चर्चा करना है। वे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जहां उपचुनावों की रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जयपुर पधारे AICC राजस्थान प्रभारी एवं लोकसभा सांसद श्री @Sukhjinder_INC जी का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @GovindDotasra जी, नेता प्रतिपक्ष श्री @TikaRamJullyINC जी एवं पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट पर अभिनंदन किया। pic.twitter.com/jkFpi7Qgnx
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 17, 2024