Thursday, 19 September 2024

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के स्वागत कार्यक्रम में की शिरकत, दी मुबारकबाद, राठौड़ की दस्तारबंदी कर किया इस्तकबाल


 पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के स्वागत कार्यक्रम में की शिरकत, दी मुबारकबाद, राठौड़ की दस्तारबंदी कर किया इस्तकबाल

मुस्लिम समुदाय की ओर से आज जश्ने ईद मीला दुन्नबी के मौके पर निकले गए जुलूस का पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने स्वागत किया। सबसे पहले लोहाखान मदार टेरेसा स्कूल के पास जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान राठौड़ सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जुलूस पर फूलों की बरसात की और मुस्लिम लोगों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। इसके बाद गंज शिव मंदिर के पास जुलूस पर फूलो की बारिश कर स्वागत किया और मुबारकबाद दी। 

जुलूस के समापन के बाद फव्वारा सर्किल के पास के पास सलातो सलाम कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुस्लिम प्रतिनिधियों ने राठौड़ की दस्तार बंदी कर इस्तकबाल किया। इस मौके पर अजमेर क्लब में तारागढ़ कमेटी पदाधिकारी सैयद हफीज अली,  सैयद अहसान हुसैन, सैयद फिरोज़ एहसान, सैयद सफदर हुसैन व सैयद नईम शाह ने पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजुकमार जयपाल की दस्तारबंदी की और उनका इस्तकबाल किया।

ईद मीला दुन्नबी के मौके पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेश का सार यही है कि हम सब मिलकर प्रेम व भाई चारे के साथ रहे, सभी धर्मों का सम्मान करें और सभी इंसानों का सम्मान करें। हम सबको प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए और अजमेर आगे कैसे बढ़े, इसके प्रयास करने चाहिए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के स्वागत कार्यक्रम में  पूर्व आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ (पूर्व राज्य मंत्री) के साथ डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार जयपाल, नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी, कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, राजा जैन, गणेश चौहान, हेमंत जसोरिया, प्रिंस ओबीडाया, देश राज मेहरा, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, आरिफ खान, सुमित मित्तल, निर्मल पारीक,  विश्वेश पारीक, यूनुस शेख, आनंद प्रकाश व अशोक शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts