Thursday, 19 September 2024

रैवासा की श्रीअग्रदेवाचार्य पीठ के 18वें पीठाधीश्वर के रूप में मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास देवाचार्य की चादरपोशी, मुख्यमंत्री शर्मा रहे मौजूद


रैवासा की श्रीअग्रदेवाचार्य पीठ के 18वें पीठाधीश्वर के रूप में मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास देवाचार्य की चादरपोशी, मुख्यमंत्री शर्मा रहे मौजूद

रैवासा की श्रीअग्रदेवाचार्य पीठ के 18वें पीठाधीश्वर के रूप में मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास देवाचार्य की चादर पोशी समारोह रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर संत राजेंद्रदास को चादर ओढ़ाई। चादरपोशी का कार्यक्रम जानकीनाथ बड़े मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सैंकड़ों साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

संत राजेंद्रदास ने अपने संबोधन में कहा कि यदि उन्हें पहले पता होता कि संत राघवाचार्य ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना है, तो वे इस जिम्मेदारी से इनकार कर देते। हालांकि, अब जब यह जिम्मेदारी उन्हें मिली है, तो वे रैवासा का कई गुना विकास करने का प्रयास करेंगे।

इस कार्यक्रम में यूडीएच राज्यमंत्री झाबरसिंह खर्रा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, खंडेला विधायक सुभाष मील और पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई प्रमुख हस्तियां और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Previous
Next

Related Posts