Thursday, 19 September 2024

शिवम हॉस्पिटल में 60 वर्षीय महावीर बुंदेला की मौत के बाद हंगामा,परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही और अंग तस्करी का लगाया आरोप, मृतक के बेटे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज


शिवम हॉस्पिटल में 60 वर्षीय महावीर बुंदेला की मौत के बाद हंगामा,परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही और अंग तस्करी का लगाया आरोप, मृतक के बेटे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

जयपुर के प्रताप नगर स्थित शिवम हॉस्पिटल में 60 वर्षीय महावीर बुंदेला की मौत के बाद हंगामा हो गया, जब परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही और अंग तस्करी का गंभीर आरोप लगाया। महावीर बुंदेला को यूरोलॉजी की समस्या के चलते 6 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, और 8 सितंबर को ऑपरेशन हुआ था। हालांकि, उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजनों ने दावा किया कि शिवम हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर उनके पिता को भर्ती कराया गया और किसी परिवार सदस्य को इसकी जानकारी नहीं दी गई। मृतक के बेटे महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि साजिद और रविंद्र नामक दो व्यक्ति, जो खुद को शिवम हॉस्पिटल के डॉक्टर बताते थे, अंग तस्करी का धंधा चलाते हैं और भोले-भाले ग्रामीणों को मेडिकल कैंप के नाम पर फंसाते हैं।

मामले में प्रताप नगर पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts