Thursday, 19 September 2024

अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शर्मा ने की 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा


अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शर्मा ने की 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा

जयपुर में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा और अन्य महासभा पदाधिकारियों ने सीएम का 51 किलो की माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा की कि राजस्थान सरकार अगले कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को नौकरी प्रदान करेगी, जिसमें चार लाख सरकारी और छह लाख निजी क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। युवाओं के कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा।

इस आयोजन में अन्य प्रमुख व्यक्ति जैसे लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री मुकेश दाधीच, जमवारामगढ़ के विधायक महेंद्रपाल मीना और सचिवालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।

    Previous
    Next

    Related Posts