Thursday, 19 September 2024

पुलिस अफसर बनकर 6 लाख की धोखाधड़ी,पुलिस में मामला दर्ज


पुलिस अफसर बनकर 6 लाख की धोखाधड़ी,पुलिस में मामला दर्ज

जयपुर के चित्रकूट नगर निवासी सुनील के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक शातिर व्यक्ति ने पुलिस अफसर बनकर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। 

घटना 7 सितंबर की है जब सुनील को एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ थाना पुलिस का सब-इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा बताया। उसने दावा किया कि सुनील के आधार कार्ड से एक सिम कार्ड जारी हुआ है, जिसका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। उसने सुनील को धमकी दी कि यदि वह सहयोग नहीं करेगा, तो उसे और उसके परिवार को झूठे केस में फंसा दिया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा।

शातिर ठग ने सुनील का आधार कार्ड मंगवाने के बाद उसे पूरी तरह डरा-धमकाकर उसके बैंक खाते की जानकारी और इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर लिया। अगले दो दिनों में, ठग ने सुनील के खाते से 6 लाख रुपए निकाल लिए। जब सुनील ने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की, तो नंबर बंद मिला, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने चित्रकूट नगर थाने में मामला दर्ज कराया।

Previous
Next

Related Posts