Thursday, 19 September 2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल का 91 वर्ष की आयु में निधन, कियाअंतिम संस्कार


भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल का 91 वर्ष की आयु में निधन, कियाअंतिम संस्कार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुंदरलाल, जिन्हें 'काका' के नाम से जाना जाता था, का गुरुवार देर रात 2:30 बजे जयपुर के SMS हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और 5 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थे।

फेफड़ों में संक्रमण और सांस की समस्या के चलते उन्हें पहले 23 अगस्त को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निधन के बाद उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव, झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के कलवा में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

गांव में स्थित उनके फार्म पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां लोगों ने उनके पुत्र कैलाश मेघवाल को सांत्वना दी।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में खाद्य सुरक्षा मंत्री सुमित गोदारा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत, विधायक पितराम सिंह काला, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी, एडीएम रामरतन सौंकरिया, चिड़ावा उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल बैरवा (पूर्व चेयरमैन आरपीएससी), और भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

Previous
Next

Related Posts