Thursday, 19 September 2024

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान और मेघावी छात्रों को टेबलेट मिले तो विद्यार्थियों के चेहरे खिले


जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान और मेघावी छात्रों को टेबलेट मिले तो विद्यार्थियों के चेहरे खिले

टोंक जिले में गुरुवार से राज्य सरकार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट बांटना शुरु कर दिया है। शिक्षक दिवस पर आज हर ब्लॉक पर कार्यक्रम आयोजित कर टेबलेट वितरण शुरू किया गया। जिले भर में आज करीब 50 बच्चों को टेबलेट दिए गए।

जिला मुख्यालय पर भी जिला स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता रहे। वहीं अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल, एसडीएम टोंक राहुल सैनी, टोंक सीबीईओ सीताराम गुप्ता, सहायक निदेशक सुशीला करनानी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया एडीईओ चौथमल चौधरी आदि की मौजूदगी में बच्चों को टेबलेट दिए गए।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने कहा कि सरकार की ओर से दिए जा रहे इन टेबलेट्स का सदुपयोग करे और शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चौथमल चौधरी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी ब्लॉक को टैबलेट वितरित कर दिए गए हैं। निशुल्क टेबलेट योजना अंतर्गत सत्र 2021-22 एवं सत्र- 2022-23 में राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 8, 10 एवं कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को ब्लॉक वार टेबलेट जाएंगे। आज से इसकी शुरुआत कर दी है।

जिले में टेबलेट से लाभान्वित होने वाले 1436 विद्यार्थियों में से निवाई ब्लॉक में 287, मालपुरा 310, देवली 207, पीपलू 110, टोडारायसिंह 126, टोंक 256 एवं उनियारा ब्लॉक में 140 विद्यार्थी शामिल है।

Previous
Next

Related Posts