Thursday, 19 September 2024

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन,मुख्यमंत्री शर्मा बने प्रस्तावक


केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन,मुख्यमंत्री शर्मा बने प्रस्तावक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को राजस्थान विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुख्यमंत्री शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेम चन्द बैरवा बिट्टू के प्रस्तावक बने। साथ ही, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत तथा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित कई मंत्री भी प्रस्तावक बने। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कई विधायक  मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बिट्टू को नामांकन पत्र दाखिल करने पर शुभकामनाएं दी। इससे पहले शर्मा ने हां पक्ष लॉबी में आयोजित बैठक में विधायकों को संबोधित भी किया।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री बिट्टू प्रदेश की एक रिक्त राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं। 

Previous
Next

Related Posts