Thursday, 19 September 2024

विद्यालय की छत टपकने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर लगाया ताला


विद्यालय की छत टपकने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर लगाया ताला

टोंक जिले के पीपलू उपखंड के प्यावडी ग्राम पंचायत के विद्यालय भवन में छत टपकने से नाराज  ग्रामीणों ने  विद्यालय के मेंन गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया । 

प्यावडी उपसरपंच गणपत खींची ने बताया कि करीब 25 दिन से क्षेत्र में बरसात का दौर होने से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फजलपुरा (मोलीपुरा) के प्रत्येक कमरे की छत  टपकने से बरसात का पानी भर जाता है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन जिला शिक्षा विभाग, पीपलू उपखंड प्रशासन को कई बार लिखित वे मौखिक  शिकायत तक की गई लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । इसको लेकर ग्रामीण एकजुट होकर अपने बच्चों को स्कूल भवन में नहीं बिठाना चाहते । सूचना मिलने पर पीईओ अशोक कुमार बंसल  ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की दयनीय स्थिति है छत का प्लास्टर गिरता है जिसके चलते जान जोखिम में नहीं डाला जा सकता। ग्रामीणों ने जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक के लिए बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने की बात कही ।जिस दौरान ग्रामीण  हंसराज गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, जयनारायण गुर्जर, धर्मराज डोई, रतन नाथ, रामधन ,धोलूराम ,हेमराज, हरपाल ,हीरालाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Previous
Next

Related Posts