Thursday, 19 September 2024

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर रोहित राठौड़ 9 अगस्त से जेल ट्रांसफर की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर,तबीयत खराब होने परआरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती


सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर रोहित राठौड़ 9 अगस्त से जेल ट्रांसफर की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर,तबीयत खराब होने परआरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर रोहित राठौड़ का इलाज शुरू कर दिया है। रोहित राठौड़, जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और जिसने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी, 9 अगस्त से जेल ट्रांसफर की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर था। तबीयत खराब होने पर उसे 13 अगस्त को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद भी उसने इलाज लेने से इनकार कर दिया था।

सेवर जेल के सुप्रिडेंट परमजीत सिंह ने शुक्रवार को आरबीएम अस्पताल का दौरा किया और रोहित राठौड़ को समझाया, जिसके बाद उसने इलाज शुरू करने पर सहमति जताई। दोपहर 12 बजे से उसका इलाज चल रहा है, और अब तक उसे तीन ग्लूकोज की बोतलें चढ़ाई जा चुकी हैं।

रोहित राठौड़ का शुगर लेवल काफी कम हो गया था, जो मंगलवार को 70 और बुधवार को 62.9 दर्ज किया गया। तबीयत खराब होने के बावजूद वह इलाज लेने से मना करता रहा, जिसके चलते उसे जेल वार्ड में भर्ती किया गया। जेल वार्ड के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

इस पूरे मामले पर जेल प्रशासन और पुलिस की नजर बनी हुई है, और रोहित राठौड़ की हालत पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts