Thursday, 19 September 2024

देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला


देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला

देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दो हिस्से हो गए। यह घटना भरतपुर और सेवर स्टेशन के बीच हुई, जहां अचानक तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई और यात्रियों को जोरदार झटका लगा।

घटना के बाद ट्रेन के दो हिस्सों में बंट जाने से पीछे के डिब्बों में बिजली और एसी की आपूर्ति बंद हो गई। सौभाग्यवश, ट्रेन की गति धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

यह घटना तब हुई जब ट्रेन भरतपुर और सेवर स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। यात्रियों ने बताया कि तेज झटका लगने के बाद ट्रेन रुकी और उन्हें कुछ असामान्य होने का एहसास हुआ। जब यात्री डिब्बों से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट चुकी थी। ट्रेन का इंजन और कुछ डिब्बे आगे निकल गए थे, जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए थे।

फिलहाल, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई है। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

इस घटना ने यात्रियों में दहशत फैला दी है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts