Thursday, 19 September 2024

सीओ रूपवास के नाम पर परिवादी से 62 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोपी गिरफ्तार


सीओ रूपवास के नाम पर परिवादी से 62 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर जिले के रूपवास प्रकरण में कार्रवाई करवाने की एवज में सीओ रूपवास के नाम पर परिवादी से 62 हजार रुपए की वसूली करने के मामले में थाना रूपवास पुलिस की टीम ने आरोपी नसरुद्दीन खान निवासी दौरदा थाना रूपवास को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादी धर्म सिंह निवासी दौरदा से अभियुक्त नसरुद्दीन खान ने धोखाधड़ी करके प्रकरण में सीओ रूपवास से कार्रवाई कराने की एवज में 62 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। जिसकी सूचना परिवादी ने सीओ कार्यालय में आकर की थी।     

सीओ रूपवास श्वेता पाठक ने एसएचओ लखन सिंह खटाना को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी नसरुद्दीन खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर 62 हजार रुपए बरामद कर लिए है।

Previous
Next

Related Posts