Thursday, 19 September 2024

PARIS OLYMPICS 2024: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में, ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से एक जीत दूर


PARIS OLYMPICS 2024: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में, ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से एक जीत दूर

भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में पदक पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान को 5-0 से हराने के साथ ही विनेश ने फाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए पदक पक्का कर लिया। यह विनेश का पहला ओलंपिक पदक है। 2020 टोक्यो ओलंपिक में वह चूक गई थीं। हालांकि, विनेश के इस पदक तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है।

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला: 

विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलंपिक चैंपियन पहलवान युई सुसाकी के खिलाफ मुकाबला किया। इस मैच में विनेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए 3-2 से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि युई सुसाकी को दुनिया की सबसे बेहतरीन पहलवानों में से एक माना जाता है और उनके खिलाफ जीत ने विनेश के आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबला: 

क्वार्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओकसाना लिवाच से हुआ। यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा और विनेश ने 7-5 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। इस मुकाबले में विनेश ने अपने तकनीकी कौशल और ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने मैच के आखिरी क्षणों तक अपनी पकड़ बनाए रखी।

सेमीफाइनल मुकाबला: 

सेमीफाइनल में, विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही विनेश ने भारत के लिए ओलंपिक पदक सुनिश्चित कर लिया। यह उनके करियर का पहला ओलंपिक पदक है, जो उनके लिए और उनके समर्थकों के लिए बेहद गर्व का क्षण है।

आगे की चुनौती:

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के साथ 7-8 अगस्त की दरम्यानी रात को होगा। जब फ्रांस में 7 अगस्त को रात करीब 9 बजे यह मुकाबला शुरू होगा, उस वक्त भारत में तारीख बदलकर 8 अगस्त हो चुकी होगी। भारत में यह मुकाबला बुधवार देर रात 12:30 बजे (8 अगस्त) को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और सबकी निगाहें इस पर टिकी होंगी।


Previous
Next

Related Posts