Thursday, 19 September 2024

विज्ञान भारती राजस्थान और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के मध्य समझौता एमओयू , प्रौद्योगिकी समावेशन कार्यक्रम, जल संरक्षण, विभा प्लांट ड्राइव,विद्यार्थियों को अकादमिक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, कौशल विकास कार्यक्रम में बनेगा सहयोगी


विज्ञान भारती राजस्थान और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के मध्य समझौता एमओयू , प्रौद्योगिकी समावेशन कार्यक्रम, जल संरक्षण, विभा प्लांट ड्राइव,विद्यार्थियों को अकादमिक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, कौशल विकास कार्यक्रम में बनेगा सहयोगी

विज्ञान भारती राजस्थानऔर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने बताया कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने विज्ञान भारती द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में आयोजक भागीदार के रूप में शामिल होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एमओयू ओडीओपी के अंतर्गत उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना, प्रौद्योगिकी समावेशन कार्यक्रम, जल संरक्षण, विभा प्लांट ड्राइव, विज्ञान भारती द्वारा आयोजित विभिन्न आगामी कार्यक्रमों और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अकादमिक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, कौशल विकास आदि विभिन्न विषयों पर सहायता प्रदान करने के संबंध में हस्ताक्षरित किया है।

राजस्थान विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मेघेन्द्र शर्मा ने विज्ञान भारती के उद्देश्य एवं लक्ष्यों, गतिविधियों एवं पहलों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया।

आरटीयू कोटा, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने विज्ञान भारती राजस्थान की सभी पहलों और गतिविधियों में हर संभव सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया है।

प्रो. ए.के. द्विवेदी (डीन फैकल्टी अफेयर्स), प्रो. डी.के. पलवलिया (डीन, अकादमिक), डॉ. वी.के. गोराना (डीन, आईआईआईआर), डॉ. मनीष चतुर्वेदी (अध्यक्ष, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट), डॉ. बी.एल. गुप्ता, डॉ. डीएन व्यास (प्रधानाचार्य, एमएलवीटीसी, भीलवाड़ा), डॉ. ब्रजराज सिंह वरिष्ठ सदस्य विभा इंजी. आशुतोष शर्मा और कई अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित थे।

    Previous
    Next

    Related Posts