Thursday, 19 September 2024

डीएसटी व साइबर सेल ने गैंगवार की योजना को किया नाकाम, पांच और बदमाश गिरफ्तार


डीएसटी व साइबर सेल ने गैंगवार की योजना को किया नाकाम, पांच और बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर जिले की डीएसटी व साइबर सेल की सजगता से भरतपुर में गैंगवार की योजना को नाकाम किया गया है। डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गैंगवार के षड्यंत्र में शामिल पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में जिला पुलिस अब तक कुल 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।     

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 22 जून को थाना कोतवाली भरतपुर में एक प्रकरण आशय का पंजीबद हुआ कि कुछ बदमाश तीन व्यक्तियों पर गैंगवार करने की फिराक में है। मामले में गहनता से अनुसंधान कर साक्ष्य संकलित किए गए। तकनीकी सहायता के आधार पर सन्दिग्ध बदमाशों को चिन्हित किया गया। प्रकरण में इससे पूर्व सन्दिग्ध 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अब आरोपी शुभम सारस्वत पुत्र चेतन (25) निवासी कैलाशपुरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।  

अनुसंधान में रोहित जाट निवासी हथैनी थाना चिकसाना हाल निवासी रनजीत नगर, प्रशान्त चौधरी व लोकेश चौधरी निवासी सोगर थाना कुम्हेर जिला डीग, शुभम लवानियां, बल्लो उर्फ बलराम निवासी तीन थोक जघीना थाना उधोगनगर, मोहित रेसलर, गब्बर, परमवीर, पंकज पुत्र रविन्द्र निवासी जघीना हाल बन्दी उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमन निवासी भांखरी बास थाना सूरसागर जोधपुर व लोकेन्द्र उर्फ लौकी गुर्जर निवासी मालीपुरा थाना सेवर हाल बन्दी उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर का प्रकरण में शरीक होना पाया गया।      

मामले में सीओ सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन एवं डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार व एसएचओ कोतवाली राम रूप मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साइबर सेल के सहयोग से गैंगवार की योजना बनाने के मामले में आरोपी शुभम सारस्वत (25) निवासी कैलाशपुरी को गिरफतार कर, देवेन्द्र कुमार पुत्र देवीसिंह, रविन्द्र सिंह पुत्र रामभरोसी, आदित्य सिंह पुत्र कृपाल सिंह व राहुल कुन्तल उर्फ भोला पुत्र जगदीश को प्रोडक्शन वारंट पर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर से गिरफतार किया गया है।       

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में बलराम उर्फ बल्लो, लोकेश्, पंकज सिंह, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमन, लोकेन्द्र उर्फ लौकी को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक सिम व एक कीपैड मोबाईल बरामद किया जा चुका है।

Previous
Next

Related Posts