दिल्ली, मेरठ व अन्य राज्यों में है मोस्ट वांटेड, दिल्ली के व्यापारी से एक करोड़ की ठगी कर हो गया था फरार जालौर जिले की थाना बिशनगढ़ पुलिस की टीम ने रविवार को एक हुंडई कार में सवार शातिर ठग नरेंद्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह पुत्र अर्जुन सिंह (32) निवासी मोदरान थाना रामसीन जिला जालौर को गिरफ्तार कर 40.36 ग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपी थाना सायला में दर्ज आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले के मामले में 5 हजार का इनामी होने के साथ दिल्ली, मेरठ व अन्य राज्यों में मोस्ट वांटेड है। आरोपी दिल्ली के व्यापारी से एक करोड़ की ठगी कर फरार हो गया था।
एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौतम कुमार जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ पन्नालाल व डीएसटी प्रभारी बलदेव राम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को गांव निम्बलाना के पास कार सवार आरोपी को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।एसपी यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध जालौर के थाना रामसीन व सायला एवं मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग, नई दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में 7 अपराधिक मुकदमे में दर्ज हैं। थाना सायला व दिल्ली के लाहौरी गेट में दर्ज मुकदमे में वांटेड है। आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह व्यापारियों से ठगी करने का मास्टरमाइंड है। दिल्ली के एक व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल के द्वारा एक करोड़ रुपए की ठगी की गई थी।
आरोपी और उसके साथी राजस्थान से बाहर रहने वाले प्रवासियों को उनकी जान पहचान करने वाली व्यक्तियों के नाम से फर्जी कॉल कर हवाला के जरिए भारी मात्रा में ठगी कर साथियों समेत फरार हो जाता था। पुलिस की टीम आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है