Thursday, 19 September 2024

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली सहित 13 नेताओं के खिलाफ 2 मामले दर्ज


कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली सहित 13 नेताओं के खिलाफ 2 मामले दर्ज

कोटा में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित 13 नेताओं के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा रद्द करने, पानी-बिजली, कानून व्यवस्था सहितअन्य मद्दों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था।

पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात दो एफआईआर दर्ज की। जिसमें 6 कांग्रेस नेताओं सहित 7 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है। इन सभी लोगों पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है। एफआईआर में उग्र प्रदर्शन करने और हैड कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोप लगा है।

पुलिस के मुताबिक पहली एफआईआर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अशोक चांदना, चेतन पटेल और सीएल प्रेमी के खिलाफ दर्ज हुई है। दूसरी एफआईआर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल, नईमुद्दीन गुड्डू, मोईजुद्दीन गुड्डू, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सहित 8 लोगों का नाम शामिल है।

Previous
Next

Related Posts