बारां जिले के थाना कवाई क्षेत्र के दडा गांव में सरियों से वार कर छोटे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई हीरावलाल बैरवा पुत्र मदन लाल (43) को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 16 जून को दड़ा गांव निवासी मुकेश बैरवा द्वारा रिपोर्ट दी गई कि 14 जून की शाम 5 से 6 बजे के बीच उसका भाई हीरालाल मां रामकन्या बाई व भाई हेमराज (40) के साथ मारपीट कर रहा था। जब मैं वहां पहुंचा तो उसका भाई हेमराज जमीन पर पड़ा था, उसके सिर से खून निकल रहा था उसने हीरालाल के हाथ से सरिया छुड़ाकर फेंक दिया और हेमराज को कवाई अस्पताल ले गया। जहां से उसे पहले बारां अस्पताल और बाद में कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान सोमवार को हेमराज की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर हत्या की धारा जोड़ी गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ पुष्पेंद्र सिंह आढ़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ विनोद कुमार के नेतृत्व में एएसआई दिलीप कुमार व कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम द्वारा मंगलवार को आरोपी भाई हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया।