Thursday, 19 September 2024

खैराबाद में ‘सरकार आपके द्वार शिविर’शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री दिलावर ने मौके पर किया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान


खैराबाद में ‘सरकार आपके द्वार शिविर’शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री दिलावर ने मौके पर किया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति मुख्यालय में ‘सरकार आपके द्वार शिविर’ के दौरान राजस्व, चिकित्सा, बिजली, पशु, कृषि विभाग से सम्बन्धित ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। खैराबाद में फलौदी कॉलोनी में सड़क निर्माण नहीं होने से बारिश में कीचड़ होने की शिकायत पर कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपए की घोषणा की। मंत्री ने शिविर में शुद्धीकरण, पैमाईश की समस्याओं पर सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।

शिविर में उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान कलावती मेघवाल, उप प्रधान सुनील गौतम सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में एसडीएम रामगंजमंडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts