Friday, 20 September 2024

राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से रहेंगे सांसद, वायनाड से देंगे इस्तीफा, सोनिया गांधी की सलाह पर किया फैसला


राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से रहेंगे सांसद, वायनाड से देंगे इस्तीफा, सोनिया गांधी की सलाह पर किया फैसला

राहुल गांधी अपने परिवार की परंपरागत लोकसभा की रायबरेली सीट को अपने पास रखेंगे। ऐसे में उन्हें अब वायनाड लोकसभा क्षेत्र से इस्तीफा देना पड़ेगा। बुधवार को कांग्रेस की पहली बैठक और परिवार के साथ रायशुमारी के बाद उन्होंने यह फैसला किया। राहुल वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों में से कौन सी सीट चुनें, उनके इस असमंजस्य को सोनिया गांधी ने दूर किया। सोनिया ने राहुल को समझाया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए।

प्रियंका गांधी को फिर से उत्तर प्रदेश काप्रभारी बनाया जा सकता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था। राहुल के सीट छोड़ने पर प्रियंका वायनाड से उपचुनाव लड़ सकती हैं। गांधी परिवार इसके जरिए उत्तर के साथ दक्षिण में पकड़ मजबूत रखना चाहता है।

राहुल के रायबरेली में बने रहने की सहमति के पीछे मां सोनिया की वह भावुक अपील भी है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आपको बेटा सौंप रही हूं।

Previous
Next

Related Posts